Add To collaction

चाहत एक सोच

मोहब्बत फूलों से नही कांटो से भी होती है,

चोट में दर्द तो है पर  सुकून भी है।
ऐसे ही प्रेम इंतजार है ,इज़हार कर दिया तो क्या प्यार है।
उसको देखकर जीने को दिल करे,वो न दिखे तो मौत भी बेकार है।सच तो ये है की प्यार ही है मंजिल ओर प्यार ही राह है।
प्यार सच्चा बाकी सब झूठ है,प्यार पर भरोसा है प्यार ही एतवार है। 
किसको समझ आएगी एक फकीर की मोहब्बत,
हो गर दीदार तो सब मालामाल,न मिले फिर भी जश्न ऐ बहार है।
यही तो प्यार है बस प्यार हैं।

   16
6 Comments

बहुत सुंदर सृजन

Reply

Varsha_Upadhyay

08-Dec-2022 08:35 PM

बहुत खूब

Reply